फाइनल मैच में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला, लेकिन वो सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर बने

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में 13 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने साथ ही एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। गिल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया।

शुभमन गिल ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने 13 रन के साथ ही जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। जोस बटलर ने साल 2022 में 17 मैचों में 863 रन बनाए थे, लेकिन गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 890 रन बनाए। गिल से आगे विराट कोहली हैं जिन्होंने साल 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। कोहली ने इस सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 16 मैच – 973 रन
शुभमन गिल- 17 मैच – 890 रन
जोस बटलर- 17 मैच – 863 रन

शुभमन गिल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन, जीता ऑरेंज कैप
गिल ने गुजरात के लिए आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 890 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। फाइनल मैच में गिल ने सीएसके टीम के खिलाफ 20 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इसके साथ ही वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर भी बने। गिल ने इस सीजन में 59.33 की औसत साथ ही 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए और 85 चौके व 33 छक्के जड़े।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज
शुभमन गिल- 890 रन
फॉफ डुप्लेसिस- 730 रन
विराट कोहली- 639 रन

दीपक चाहर ने छोड़ा शुभमन गिल का कैच, धोनी ने किया गजब का स्टंप
शुभमन गिल जब सीएसके के खिलाफ सिर्फ 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें जीवनदान मिला था। तुषार देशपांड की गेंद पर दीपक चाहर ने गिल का आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने उन्हें कमाल का स्टंप आउट किया। जडेजा की गेंद पर गिल गेंद को डिफेंड करने के लिए आगे आए और वो धोनी के हाथों में चली गई। गिल का पैर जरा सा क्रीज से आगे निकला था, लेकिन धोनी ने पलक झपकते ही उन्हें स्टंप आउट कर दिया और गिल पवेलियन लौट गए।

 

About bheldn

Check Also

पेर‍िस ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज, 128 साल के इत‍िहास में सबसे अलग होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

पेरिस , खेलों के महाकुंभ यानी ओलंप‍िक का भव्य आगाज आज (26 जुलाई) से हो …