7.9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeखेलरिटायरमेंट के लिए बेस्ट समय, पर ...', धोनी ने फ्यूचर प्लान पर...

रिटायरमेंट के लिए बेस्ट समय, पर …’, धोनी ने फ्यूचर प्लान पर किया बड़ा ऐलान

Published on

अहमदाबाद ,

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने फाइनल मुकाबले के बाद धोनी से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछ ही लिया. आखिरकार धोनी ने आईपीएल को लेकर अपना लक्ष्य स्पष्ट कर दिया.

आईपीएल की पांचवीं ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद ने ‘कैप्टन कूल’ ने कहा कि वह अभी एक और सीजन खेलेंगे. उन्होंने कहा कि वह कम से कम एक और सीजन अपने प्रशंसकों के लिए खेलना चाहते हैं. फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान धोनी ने अपनी प्लानिंग से रू-ब-रू कराया..

धोनी ने कहा, ‘वैसे देखा जाए तो यह आदर्श समय है कि मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दूं, लेकिन इस सीजन हर जगह जाने पर जिस तरह का प्यार मुझे मिला इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मेरे लिए यह बहुत आसान है कि मैं थैंक्यू वेरी मच कह दूं, लेकिन मुश्क‍िल चीज यह है कि मैं और 9 महीने तक मेहनत करूं…. मैं एक और सीजन खेलना चाहता हूं, पर यह काफी कुछ मेरे शरीर पर भी निर्भर करेगा.’

6 से 7 महीने में लूंगा फैसला, मेरे कर‍ियर का लास्ट फेज
धोनी ने हर्ष भोगले से बातचीत में कहा कि उनके पास अभी 6 से 7 महीने का समय है. धोनी फैन्स के सपोर्ट से काफी प्रभाव‍ित दिखे. धोनी ने कहा कि ये उनके कर‍ियर का लास्ट फेज है. अहमदाबाद में खेलने को लेकर धोनी ने कहा. ‘यह मेरे आईपीएल का अंतिम फेज है और यह बात सोचकर ही भावुक कर देती है. मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी जब मैंने यहां पर इस सीज़न का पहला मैच खेला था. मैदान में प्रवेश करने पर पूरा स्टेडियम मेरे नाम का शोर कर रहा था.’

धोनी बोले- मेरी आंखों में आग गए थे आंसू
धोनी ने आगे कहा, ‘मेरी आंखों में आंसू भर आए थे, लेकिन मैंने डगआउट में खुद को थोड़ी देर के लिए रोका और तय किया कि आईपीएल को इंजॉय करना है. इसका दबाव अपने ऊपर नहीं आने देना है. मुझे लगता है चेन्नई में जब मैंने पिछला मैच खेला वहां भी वैसा ही माहौल था. लेकिन वापस आकर जितना भी संभव हो उतना खेल पाना अच्छा होगा.’

धोनी से जब यह पूछा गया कि फैन्स से इतना प्यार मिलने के बाद भी वह खुद को ग्राउंडेड कैसे रख पाते हैं? इस पर धोनी ने यही कहा कि प्रशंसक उन्हें इसी चीज़ के लिए चाहते भी हैं. जमीन से जुड़े होने की खूबी ही फैन्स को पसंद भी आती है.

क्या धोनी भी हताश होते हैं..?
आईपीएल 2023 में शिवम दुबे और तुषार देशपांडे जैसे युवा खिलाड़ियों को बैक करने और मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और अंबत‍ि रायडू जैसे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाने का श्रेय धोनी को दिया गया है. क्या खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन ना होने पर वह हताश होते हैं? इस सवाल पर वह बोले, ‘मैं हताश होता हूं. एक व्यक्त‍ि होने के नाते हम सभी हताश होते हैं. लेकिन मैं उनके नजर‍िए से सोचने की कोश‍िश करता हूं कि आख‍िर हुआ क्या है? हर किसी का दबाव को झेलने का अपना तरीका होता है. अजिंक्य बेहद अनुभवी हैं और अन्य खिलाड़ी भी, इसलिए मैं उनके लिए अधिक चिंता नहीं करता हूं.’

42 साल के हो जाएंगे धोनी, ऐसा रहा है कर‍ियर
धोनी इस साल 7 जुलाई को 42 वर्ष के हो जाएंगे. वह इस सीजन में बाएं घुटने की चोट से जूझते रहे. वह फाइनल मैच में ‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए. लेकिन, जिस अंदाज में उन्होंने शुभमन गिल को स्टम्प किया, वह वीडियो देखने लायक था.

 

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

More like this