अमेरिका से अच्‍छा तो बिहार था… 500 रुपये में 2 समोसा देख अमेरिकी यूट्यूबर के उड़े होश

वॉशिंगटन

समोसा के प्रति भारतीयों का प्रेम किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि देश के ज्‍यादातर हिस्‍से में आपको समोसा आसानी से मिल जाएगा। यह देश के करोड़ों दिलों पर राज करता है। समोसे के साथ तीखी चटनी मिल जाए तो क्‍या कहने। समोसा न केवल आपकी भूख को शांत करता है, बल्कि आपकी जेब के लिहाज से भी बहुत फायदेमंद है। भारत में समोसे की कीमत के मुरीद अब अमेरिका के चर्चित यूट्यूबर और हिंदी बोलने वाले ड्रिव हिक भी हो गए हैं। हिक ने पहले बिहार की यात्रा की थी और मात्र 20 रुपये में दो समोसे खाए थे। वहीं जब वह अमेरिका पहुंचे तो समोसे की कीमत देखकर उनके होश उड़ गए।

दरअसल, हिक अपने भारत भ्रमण के दौरान समोसे के मुरीद हो गए थे। जब वह अमेरिका पहुंचे तो उन्‍होंने एक रेस्‍टोरेंट में समोसे की कीमत देखी तो वह हक्‍का बक्‍का रह गए। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर हिंदी में एक वीडियो अपलोड करके अपने देश में भयंकर महंगाई का दर्द बयां किया। यूट्यूबर हिक ने कहा, ‘इंडिया में तो दो समोसे का 20 रुपये लगता है, यहां अमेरिका में 2 समोसे तो 500 रुपये के हैं।’

‘चलो बिहार वापस चलते हैं ‘
समोसे की इतनी ज्‍यादा कीमत देखकर वह भड़क गए और कहा, ‘चलो बिहार वापस चलते हैं।’ हिक ने जिस तरह से हिंदी में अपनी बात रखी, उसे सोशल मीडिया पर देखकर लोग जमकर हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं। वे हिक को सलाह दे रहे हैं कि भारत वापस आ जाओ। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई बिहार वापस आ जाओ।’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘आप गलती से अमेरिका में पैदा हो गए।’

एक और यूजर ने लिखा, ‘बंदा भारतीय भी नहीं है लेकिन विदेशी करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदल रहा है।’ इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो को 65 हजार लाइक मिले हैं और 900 कॉमेंट आए हैं। ड्रिव हिक ने अपने बायो में खुद को अमेरिकी हिंदी यूट्यूबर करार दिया है। वह अक्‍सर भारत से जुड़े वीडियो बनाते रहते हैं। उनके वीडियो को काफी पसंद भी किया जाता रहा है।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …