अमेरिका में राहुल गांधी के कार्यक्रम में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, हुई नारेबाजी

कैलिफोर्निया ,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने बुधवार को कैलिफोर्निया में भारतीयों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने खालिस्तानी झंडे भी लहराए. इस दौरान खालिस्तान की मांग को लेकर नारेबाजी भी की गई.

अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन SFJ ने इसकी जिम्मेदारी ली है. SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना का वीडियो जारी किया. उसने कहा कि 1984 के सिख दंगों को लेकर हमने क्या किया? राहुल गांधी अमेरिका में जहां जहां जाएंगे. खालिस्तान समर्थक सिख तुम्हारे सामने खड़े होंगे. 22 जून को मोदी का अगला नंबर होगा.

 

About bheldn

Check Also

ग्रीस-अमेरिका में फाइनल हुई F-35 डील, तुर्की को बड़ा झटका, मुंह ताकते रहे ‘खलीफा’ एर्दोगन

एथेंस: ग्रीस और अमेरिका में एफ-35 लड़ाकू विमानों की डील लगभग फाइनल हो गई है। …