नरेश टिकैत बोले- बृजभूषण को बचा रही सरकार, केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुनी जा रही

नई दिल्ली

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गुरुवार एक जून 2023 को कहा कि वह अपने स्तर पर पहलवानों को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि पांच दिन की मौहलत खत्म होने के बाद क्या होगा। उन्होंने सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि इस मामले में सरकार एक केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुन रही है।

मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत
बता दें कि मंगलवार, 30 मई को पहलवान जब अपने मेडल बहाने हरिद्वार गए थे तब नरेश टिकैत के समझाने पर ही उन्होंने अपना फैसला बदला था।नरेश टिकैत ने तब खिलाड़ियों से पांच दिन का समय मांगा था। इसके बाद बीकेयू ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई थी जिसमें कई राज्यों के किसाने नेता और खाप पंचायतें शामिल हुईं।

बीजेपी नेताओं से बात कर रहे हैं नरेश टिकैत
नरेश टिकैत ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बृजभूषण शरण सिंह पर जैसे आरोप है उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। सरकार उसे बचाने में लगी हुई है। दिल्ली पुलिस भी सरकार के ही दबाव में काम कर रही है। उन्होंने तो हमारे खिलाड़ियों पर भी एफआईआर कर दी है। पहलवानों ने हमें पांच दिन का समय दिया था। पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है। हम बीजेपी के नेताओं से भी बात कर रहे हैं।’

नरेश टिकैत बोले- 5 दिन बाद क्या होगा नहीं पता
यह पूछने पर कि क्या सरकार से भी आपकी बातचीत चल रही है, नरेश टिकैत ने कहा, ‘हमने संजीव बालियान से भी बात की। बागपत के एमपी सत्यपाल सिंह से भी बात की। उन्होंने हमसे यही कहा कि सबकुछ ऊपर से ज्यादा ही चल रहा है। वह भी दबाव में है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सब सरकार की तरफ से समझौता के लिए तैयार है। समझौता यही है कि उसकी (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तारी हो। पांच दिन बाद हम क्या करेंगे, लेकिन वह लड़कियां हैं पहलवान हैं पता नहीं क्या कदम उठा लें। देश के लिए और गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी। हमें तो उधर से भी देखना है कि कोई ऐसा कदम न उठाए।’

About bheldn

Check Also

अब NO राजनीति! दरभंगा AIIMS पर दिल्ली से आई गुड न्यूज, ताजा अपडेट जान लीजिए

दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा के शोभन बाइपास वाली जमीन को एम्स निर्माण के …