बीएचईएल कारखाने के इलेक्ट्रिकल्स मशीन नंबर वन, किया 750 करोड़ का रिकार्ड टर्नओवर

-वित्तीय वर्ष 2022-23 में टीसीबी दो पर तो हाइड्रो पहुंचा तीसरे पायदान पर

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) महारत्न कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 मेंं 22,136 करोड़ के टर्न ओवर और 450 करोड़ के कर पूर्व लाभ (रू. 448 करोड़ कर पश्चात लाभ) को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वहीं भोपाल यूनिट ने 2968 करोड़ के टर्न ओवर और 68.5 करोड़ के कर पूर्व लाभ प्राप्त किया है।

खास बात यह है कि बहुत लंबे अरसे बाद कारखाने के इलेक्ट्रिकल्स मशीन विभाग ने रिकार्ड तोड़ते हुये 750 करोड़ रूपये का टर्नओवर किया है इसके पूर्व ट्रांसफार्मर और हाइड्रो का बेहतर परफारमेंश रहा है । वित्तीय वर्ष 2022-23 में ट्रांसफार्मर विभाग ने 684 करोड़ और हाइड्रो टर्बाईन ने 567 करोड़ का टर्नओवर पूरा कर अपने आप में दूसरे और तीसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है । रही बात परिवहन समूह की तो उसने 455 करोड़,स्वीचगियर 326 करोड़,थर्मल 128 करोड़ एवं फीडर्स ने 43 करोड़ का काम किया है ।

थर्मल ब्लॉक के पास आर्डरों की कमी के चलते भले ही काम कम किया हो लेकिन अगलीे वित्तीय वर्ष में यह विभाग करिश्मा दिखायेगा । भेल के ईडी विनय निगम कहना है कि बीएचईएल, भोपाल नई ऊंचाई स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल तथा बीएचईएल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व के कारण इस कठिन प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में बीएचईएल की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर सभी कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है ।

2023-24 में टारगेट 4000 करोड़
ईडी निगम का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 के निर्धारित रू. 4000 करोड़ का लक्ष्य भी भोपाल यूनिट निश्चित रूप से प्राप्त करेगा और इसके लिए सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने रि-वर्क से पूरी तरह परहेज करने और प्रति कर्मचारी मूल्यवर्धन के साथ साथ अधिक से अधिक कैश कलेक्शन पर जोर दिया । श्री निगम के मुताबिक यह यूनिट हर हाल में वित्तीय वर्ष 2023-24 लक्ष्य को पाने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल प्रबंधन 10 किलोमीटर की लंबाई में सड़क पर रि-कारपेटिंग के साथ साथ कस्तूरबा अस्पताल में आईसीयू की सुविधा को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए भी कार्य कर रही है।

About bheldn

Check Also

लखनऊ: चलती गाड़ी से निकलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया

कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना …