सिलेंडर में लीकेज की वजह से घर में लगी आग, तीन बच्चों की जलकर मौत, शादी के माहौल में पसरा मातम

भिंड

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। दले का पुरा गांव में स्थित एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में मौजूद तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार दले का पुरा में रहने वाले अखिलेश राजपूत के घर शनिवार को आगजनी की घटना हो गई। अखिलेश राजपूत के घर 17 जून को उनके छोटे बेटे सत्येंद्र की शादी है। इसलिए घर में मेहमान भी इकट्ठा हो रहे थे। घर में खाना बन रहा था, तभी अचानक सिलेंडर से गैस लीक हुई और घर में आग लग गई। इस आगजनी में अखिलेश के बड़े बेटे अरविंद के दो बच्चे भावना और कार्तिक की मौत हो गई। अखिलेश की बेटी पूजा ससुराल से अपने पिता के घर आई हुई थी। उसकी बेटी परी की भी आग से जलकर मौत हो गई।

हादसे में अखिलेश और उसकी पत्नी विमला समेत बहू मीरा और बेटी पूजा गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।सिलेंडर में लीकेज की वजह से घर में लगी आग, तीन बच्चों की जलकर मौत, शादी के माहौल

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …