मध्य प्रदेश में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर गिरोह, 19 मोटरसाइकिल बरामद

भिंड,

मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों चोरों से अब तक चोरी की 19 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. इस चोर गिरोह में कुल 7 सदस्य हैं जिनमें से 5 सदस्य अभी फरार चल रहे हैं. दरअसल भिंड एसपी मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को कचनाव रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी.

गोरमी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इसी मोटरसाइकिल को लेकर एक चोर मेहदौली रोड पर देखा गया है. गोरमी थाना पुलिस ने मेहदौली मोड पर घेराबंदी करके बाइक चोर को पकड़ लिया और उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली. इसके बाद चोर ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी का नाम बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए दोनों चोरों से पुलिस ने अब तक 19 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. इस चोर गिरोह में कुल 7 सदस्य हैं जिनमें से 2 चोर पुलिस ने पकड़ लिए और 5 चोर अभी भी फरार हैं. पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है. भिंड एसपी मनीष ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिल में भिंड मुरैना और ग्वालियर से चोरी हुई मोटरसाइकिल भी शामिल हैं.

भिंड के एसपी मनीष खत्री ने कहा कि गोरमी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी. एक मोटरसाइकिल कचनाव रोड से चोरी हुई थी उसके संबंध में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने महदौली बंबा के पास घेराबंदी की गई और एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर पकड़ा गया. पूछताछ में पांच अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली. 19 चोरी के वाहन पकड़े जा चुके हैं. 3 वाहन भिंड जिले के, चार वाहन ग्वालियर जिले के, 2 वाहन मुरैना जिले के हैं.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …