छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार को एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर मोहखेड़ में स्टॉप डेम पर काम कर रहे थे, तभी उसकी रिटर्निंग वॉल अचानक गिर गई। जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं एक घायल है।
दरअसल, मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम कुकड़ीखापा के ग्राम चिखली, जमुनियामाल में बन रहे स्टॉप डेम में यह बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर जल ग्रहण मिशन के अंतर्गत लाखों की लागत से स्टॉप डेम बनाया जा रहा था, इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक रिटर्निंग वॉल का एक हिस्सा गिर गया। जिससे उसके नीचे काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह से सीमेंट और मिट्टी के मलबे में दब गए, हादसे के बाद यहां पर कोहराम मच गया, काम करने वाले अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत भी की लेकिन मलबे में दबे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया, जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से लगभग 3 घंटे बाद मलवा हटाया जा सका, जिससे 4 मजदूर मलबे में दबे थे, उमने में से 3 की सांसे थम चुकी थी। जबकि एक अन्य घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में यहां ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, हालांकि बाद में समझाइश देकर मामले को शांत करा दिया गया।
तीन घंटे बाद निकाले गए शव
गौर किया जाए तो यहां पर किस तरह से लापरवाही बरती गई यह इससे समझा जा सकता है कि यहां पर हादसा 3 बजे हुआ। जबकि प्रशासनिक बचाव कार्य तत्काल तो शुरू हो पाया, लेकिन मलवा हटाने में काफी देर हो गई, ऐसे में सीमेंट और मिट्टी के मलवे में दबकर मजदूर लगभग 4 घंटे तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे, लेकिन मलबा अत्याधिक होने के कारण उन्हे बाहर नहीं निकाला जा सका, जब तक यहां जेसीबी पहुंची तब तक उनकी सांसे उखड़ चुकी थी। वहीं देरी से शुरू किए गए बचाव कार्य का खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ा।