भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग बेकाबू, कांग्रेस ने क्यों बताई श‍िवराज सरकार की साज‍िश

भोपाल ,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. भोपाल के पुलिस कमिश्नर और डीएम खुद मौके पर मौजूद हैं. आग छठी मंजिल तक पहुंच गई है लेकिन इस आग कि तपिश ने कांग्रेस को वहां नया मुद्दा दे दिया है. बता दें कि इस इमारत में मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं.

सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण सुभाष यादव ने साजिश करार दे दिया है. अरुण यादव ने सतपुड़ा भवन में आग लगने पर कहा, ‘आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं ! यह आग मध्य प्रदेश में बदलाव के संकेत दे रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर इस पर निशाना साधा गया है.

तीसरे से छठे फ्लोर पर पहुंची आग
सतपुड़ा भवन के थर्ड फ्लोर पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में लगी आग अब छठे फ्लोर तक पहुंच गई है. इसके बाद पूरे इमारत को खाली करा लिया गया है.शुरुआती जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने के कारण यह आग लगी है. आग लगने के कारण ऑफिस फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. अभी एक साल पहले ही इस ऑफिस को रिनोवेट कराया गया था.

आग पर काबू के लिए सेना से ली जा रही मदद
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि संचालक के रूम में लगी आग ने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया. इसी बिल्डिंग में 4th-5th फ्लोर पर हेल्थ डायरेक्ट्रोरेट भी है.

मंडीदीप और रायसेन से भी फायर फाइटर्स को बुलाया गया है जो आग बुझाने में जुटे हुए हैं. बीपीसीएल की तरफ से भी टीम मदद के लिए भेजी गई है जो अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. वहीं Iocl ने भी 4 प्रशिक्षित फायर फाइटर्स, 15 जेट नोजल, 3 अग्निशामक यंत्र, 2 श्वास उपकरण और आवश्यक सामान भेजे हैं.

आग को बुझाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी फायर सर्विस और बीएचईएल की टीम साइट पर काम कर रही है और सेना के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए सेना भी हरकत में आई है और अब एंडवांस फायर सिस्टम के जरिए आग पर काबू की कोशिश हो रही है.

कांग्रेस ने शुरू किया है चुनावी अभियान
बता दें कि कर्नाटक चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को जबलपुर से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है.प्रियंका गांधी ने जबलपुर में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने जो गालियों वाली लिस्ट निकाली थी, बीजेपी के घोटालो की उससे लंबी लिस्ट है. इन्होंने नर्मदा मईया तक को नहीं छोड़ा है. जो निर्माण कर रहे हैं, उसमें भी घोटाला किया. इन्होंने 225 महीनों में 220 घोटाले किए हैं.

एमपी में रिश्वतराज और घोटालाराज है: प्रियंका
शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि ये रिश्वतराज और घोटालाराज है. उन्होंने कहा कि नौकरी, छोटे-छोटे काम के लिए जाते हैं तो रिश्वत देनी पड़ती है. यहां राशन घोटाला, स्कॉलरशिप घोटाला, शिक्षक पात्रता भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला, खनन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली घोटाला, ई-टेंडर घोटाला. इनकी सरकार की ये लिस्ट मोदी जी की गालियों की लिस्ट से लंबी है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणाएं भी की हैं.

प्रियंका गांधी ने किए वादे
1- हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे
2- गैस का सिलिंडर 1000 नहीं 500 रुपये का मिलेगा
3- 100 यूनिट बिजली सबके लिए माफ होगी
4- 200 यूनिट बिजली बिल का हाफ होगा
5- सरकार बनी तो एमपी में पुरानी पेंशन लागू करेंगे
6- किसानों का कर्ज माफ करेंगे

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर के गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. ब्राह्मणों ने प्रियंका गांधी की नर्मदा पूजा और आरती संपन्न कराई. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे. जब प्रियंका गांधी नर्मदा की आरती कर रही थीं, उसी दौरान बजरंगबली की वेषभूषा में मौजूद शख्स ने भी नर्मदा आरती की और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गदा उठाए हुए बजरंगवली बना शख्स आकर्षण का केंद्र रहा.

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …