मुंबई के जुहू बीच पर लापता 4 दोस्तों की मौत, प्रशासन ने जारी किया था बिपरजॉय तूफान का अलर्ट

मुंबई

मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा के पास समुद्र में जाने के बाद लापता हुए चारों लड़कों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 से 16 साल के पांच दोस्त जुहू कोलीवाड़ा के पास सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे समुद्र में आधा किलोमीटर दूर गए थे, लेकिन वे लौट नहीं सके थे। समूह में शामिल एक लड़के को बचा लिया गया था और बाकी की तलाश के लिए अग्निशमन दल ने भारतीय तटरक्षक बल की सहायता से तलाशी अभियान चलाया था।

अग्निशमन दल के कर्मियों ने सोमवार रात करीब 11 बजे अंधेरे और खराब मौसम के कारण तलाश अभियान रोक दिया था। इससे पहले रात आठ बजकर 20 मिनट पर नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को भी इस अभियान में तैनात किया गया था।एक अधिकारी ने बताया कि लापता लड़कों का मंगलवार को पता लगाया गया और उन्हें सरकारी कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जय रोशन तजबारिया (15), मनीष योगेश ओगानिया (12), शुभम योगेश ओगानिया (15) और धर्मेश वालजी फौजिया (16) के तौर पर की गई है।अधिकारियों ने पहले ही चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को गुजरात तट को पार करने के अनुमान के मद्देनजर लोगों और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …