‘BJP-कांग्रेस में हिंदू भक्त और हिंदुत्ववादी बनने की होड़’, मायावती ने पूछा- बाकी धर्मों को क्यों किया जा रहा नजरअंदाज?

लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों पर निशाना साधा है। मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाया कि वह संविधान की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने दोनों दलों को सलाह दी कि वे सभी धर्मों को साथ लेकर चले और यही सही होगा।

बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस में लड़ाई चल रही है कि कौन दोनों दलों में अधिक हिंदुत्ववादी है या हिंदू भक्त है या कौन पूजा करने में माहिर है। इससे स्पष्ट होता है कि दोनों ही दल हिंदू धर्म को छोड़कर बाकी अन्य धर्मों को इग्नोर कर रहे हैं, जो सही नहीं है। इनका ये कृत्य संविधान की मंशा के खिलाफ है।”

मायावती ने कहा कि बीएसपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, “हमारे देश में केवल हिंदू धर्म को मानने वाले लोग ही नहीं रहते हैं बल्कि यहां पर मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध और अन्य धर्मों को मानने वाले लोग भी रहते हैं। इसलिए इन दोनों दलों को (कांग्रेस-बीजेपी) हिंदुओं के अलावा अन्य धर्मों के मानने वाले लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए, यही उचित होगा। बीएसपी सभी धर्मों का सम्मान करती है।”

मायावती ने आगे कहा, “हमारे देश में सभी धर्मों के पौराणिक, ऐतिहासिक स्थलों और रिकॉर्डों का भी सम्मान होना चाहिए। पिछले कुछ समय से धार्मिक विद्वेष के कारण ऐतिहासिक स्थलों और रिकार्डों के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। यह ठीक और न्यायसंगत नहीं है। इससे आपसी भाईचारा पर काफी असर पड़ेगा। ऐसे में कानून व्यवस्था भी खराब हो रही है।”

मायावती ने दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया
मायावती ने दलित उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है। मायावती ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन चारों राज्यों में बसपा यह मुद्दा उठाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी इसके प्रति जनता को जागरूक करेगी और उसके लिए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और मुख्य कोऑर्डिनेटर राम जी गौतम को लगाया गया है।

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …