समुद्र देवता की पूजा के बाद बीजेपी विधायक ने किया हवन, कौन हैं प्रद्युमन सिंह जडेजा

अहमदाबाद

1999 की तरह बिपरजॉय तूफान अंतिम वक्त पर अपना रूट बदलेगा और कराची की तरफ मुड़ जाएगा। बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे तैयारियों के साथ दुआओं का दौर भी जारी है। बिपरजॉय के कच्छ के मांडवी और कराची के बीच लैंड फाल करने की अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में कच्छ जिले की लखपत, अबडासा और मांडवी तहसीलों में बड़े नुकसान की आशंका है, हालाकि बिपरजॉय 11 और 12 जून के मुकाबले 13 जून Very severe cyclone की कैटेगरी में है। पहले दो दिन यह Extremely severe cyclone की कैटेगरी में था।

समुद्र देवता में गहरी आस्था
आम लोगों के समुद्र देवता की पूजा और कामना के साथ अबडासा से बीजेपी के विधायक प्रद्युमन सिंह जडेजा ने अब समुद्र देवता की शांति के हवन किया है। पहले उन्होंने जखाऊ पोर्ट के तट पर पहुंचकर पूजा की थी। तब वे कच्छ कुलदेवी मां आशापुरा मंदिर से नारियल लेकर जखाऊ पहुंचे थे। जडेजा लोगों प्रशासन के साथ समन्वय रखने के साथ समुद्र देवता की पूजा भी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इसका जरूर असर पड़ेगा। कच्छ मित्र के वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिभाई खत्री कहते हैं कि लोगों की समुद्र देवता में अटूट आस्था है। ऐसा नहीं है कि वे अभी पूजा कर रहे हैं। वे सामान्य दिनों में समुद्र की पूजा करते हैं। ऐसे में अब देखना यह होगी कि पिछली बार की तरह क्या तूफान का रुट बदलेगा। पिछली बार तूफान के डायवर्ट होने से अबडासा में नुकसान हुआ था और बाकी कच्छ बच गया था।

तीसरी बार के विधायक हैं जडेजा
प्रद्युमन सिंह जडेजा कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा से विधायक हैं। वे पहली बार 2012 में जीते थे। इसके बाद से लगातार वे बीजेपी की टिकट पर जीत रहे हैं। जडेजा अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। वे काफी सरल तरीके से लोगों के बीच रहते हैं। कच्छ के ऊपर आई मुसीबत को टालने के लिए जडेजा प्रशासनिक तैयारियों के साथ पूजा-पाठ भी कर रहे हैं तूफान शांत हो या फिर 1999 की तरफ अपना रास्ता बदल दे। कच्छ के लिए सबसे ज्यादा भयावह तूफान 1998 को था जो कच्छ में ही टकराया था। इसके बाद अगले साल 1999 में भी तूफान आया था। यह अंतिम वक्त पर डायवर्ट होकर कराची की तरफ चला गया था। इस तूफान का लैंडफाल कराची में हुआ था।

About bheldn

Check Also

संभल में पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर-रात का बहजोई …