दिल्लीवासियों को पानी के बढ़े बिल से मिलेगी राहत, केजरीवाल ने किया इस योजना का ऐलान

नई दिल्ली,

पानी के बढ़े बिल से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने ‘वन टाइम सेटलमेंट योजना का ऐलान किया है. ये योजना 1 अगस्त से 3 महीने के लिए लागू होगी. योजना का फायदा उठाने के लिए नए बिल का पेमेंट करना ज़रूरी होगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी योजना का ऐलान किया जा रहा है. दिल्ली में पानी के बिल बढ़कर आ रहे थे. कोरोना के दौरान मीटर की रीडिंग नहीं हो पाई और रीडर ने गलत रीडिंग भर दी. सीएम ने कहा कि 27.6 लाख पानी के घरुलू उपभोक्ता हैं. 11.7 लाख बिल पर एरियर हैं. लोग पानी के बिल को लेकर परेशान हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पानी बिल का 5637 करोड़ का बकाया है.

कैसे होगा सेटलमेंट
1. जिनकी 2 या 2 से ज़्यादा रीडिंग OK है, दोनों मीटर रीडिंग का एवरेज लिया जाएगा जबकि 3 रीडिंग में तीसरी रीडिंग को हटा दिया जाएगा और एवरेज लिया जाएगा. और बिल बनाकर भेजेंगे.

2. जिनकी निल OK रीडिंग है, उसके पडोसी के बिल का सर्वे होगा. उसका एवरेज निकालकर पानी का बिल बनाएंगे. इस योजना से 7 लाख उपभोक्ता के बिल ज़ीरो हो जाएंगे. गलत मीटर रीडिंग पर भी सरकार काम कर रही है.

About bheldn

Check Also

चुनावी वादे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, कहा- ‘फैक्ट के साथ बेहतर याचिका दाखिल करें’

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर फिलहाल सुनवाई करने से इनकार कर …