कुरुक्षेत्र में खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन, राकेश टिकैत बोले- एमएसपी को लेकर पूरे देश में जारी रहेगी लड़ाई

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के बीज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी किसान और सरकार के बीच समझौता हो गया है। इसी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है। सरकार से आश्वासन मिलने के बाद कुरुक्षेत्र में पिपली के पास नैशनल हाइवे 44 पर चक्का जाम हटाने की घोषणा की गई। सरकार की ओर से मांग मानने के बाद किसानों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

राकेश टिकैत ने कहा, ‘आंदोलन समाप्त हुआ है आज रास्ते खोल दिए जाएंगे। हम इसलिए विरोध कर रहे थे कि हमारी फसल एमएसपी पर खरीदी जाए। हम आगे भी एमएसपी पर लड़ाई पूरे देश में करेंगे। भारत सरकार की एमएसपी को लेकर जो दर है वह देना होगा।’

सरकार और प्रशासन के बीच क्या सहमति बनी?
कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा ने कहा, ‘हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रही है। सूरजमुखी की फसल के लिए मुख्यमंत्री ने एमएसपी बढ़ाने पर सहमति जताई है।’ इससे पहले किसान और प्रशासन के बीच सहमति के लिए डीसी शांतनु शर्मा बातचीत के लिए पहुंचे। प्रशासन ने किसानों को 6400 प्रति क्विंटल देने के लिए हामी भरी।

समझौते के अनुसार, किसानों की सूरजमुखी 5000 रुपये प्रति क्विंटल बिकेगी। सरकार 1400 प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खाते में भेजने का काम करेगी। इसके अलावा किसानों पर सभी मुकदमे खारिज होंगे। बुधवार शाम तक गुरनाम सिंह चढूनी किसानों के बीच पहुंच जाएंगे।

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …