आजमगढ़,
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मामूली घरेलू विवाद में एक गुस्सैल पति ने फावड़े से हमलाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान 55 साल की आशा देवी के रूप में हुई है. वह तरवां थाना क्षेत्र के टड़वा खास गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ज्ञानेंद्र सिंह मानसिक रूप से बीमार भी रहता है. कभी-कभी आक्रामक हो जाता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि संभव है कि किसी बात पर विवाद के बाद उसने ऐसा किया होगा.
इस वजह से ग्रामीणों को हुआ शक
ग्रामीणों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई, जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. गाय को चारा-पानी देने के लिए जब घर से कोई बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसियों को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई.
इसके बाद जब दरवाजा खोलकर देखा, तो अंदर का दृश्य देखकर पड़ोसी चीख पड़े. मामले पर एसपी ने बताया कि पति के बारे में पता चला है कि वह काफी आक्रामक स्वभाव का था. संभवतः पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और उसने आशा की हत्या कर दी.
पुलिस जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा करेगी. आरोपी को पकड़े के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है
ग्रामीणों के अनुसार, रविवार शाम से ही पति-पत्नी के बीच विवाद और कहासुनी चल रही थी. आशंका है कि घरेलू विवाद में ही पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आशा के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. बेटे विवेक को छोड़कर सभी का विवाह हो गया है.