भुवनेश्वर
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में भाप का रिसाव होने के कारण कम से कम 19 कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घायलों को तुरंत कटक के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यह हादसा भाप के रिसाव के बाद हुआ, जिसके कारण ‘ब्लास्ट फर्नेस’ का निरीक्षण कर रहे कर्मचारी और इंजीनियर घायल हो गए।ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक ज्ञानरंजन महापात्र ने कहा कि इस घटना में करीब 19 लोग घायल हुए हैं। टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि यह हादसा अपराह्न करीब एक बजे निरीक्षण कार्य के दौरान हुआ और इससे वहां पर काम कर रहे कुछ लोग प्रभावित हुए।
इलाके की घेराबंदी
टाटा स्टील के मुताबिक कर्मचारियों को संयंत्र परिसर के अंदर स्वास्थ्य केंद्र और फिर आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया है। कर्मचारियों को चिकित्सकों के साथ कंपनी की एम्बुलेंस में ले जाया गया।कंपनी ने कहा कि सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल चालू कर दिए गए हैं और प्रभावित क्षेत्र की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है। टाटा स्टील ने कहा, ‘हम जमीनी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।’