बार्बर शॉप में हेयरकट लेने गए शख्स ने लड़के को सिगरेट बाहर पीने को कहा तो 9 बार घोंपी कैंची

नई दिल्ली,

देश की राजधानी दिल्ली में सिगरेट पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद लड़के ने एक शख्स को 9 बार कैंची घोंप दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ गांव में हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, नाई के दुकान के अंदर कथित तौर पर नशे में धुत एक लड़के ने 38 वर्षीय शख्स को कई बार कैंची से हमला कर घायल कर दिया. दरअसल अभय कुमार नाम का शख्स बार्बर की दुकान में बाल कटवान के लिए गया था. उसी समय दुकान के मालिक का बेटा मोहित महलावत (22) पहुंच गया. वह नशे में था और सिगरेट पी रहा था.

सिगरेट पीने को लेकर हुई थी बहस
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभय ने उसे दुकान से बाहर सिगरेट पीने के लिए कहा. बस इतना कहते ही मोहित उसके साथ बहस करने लगा और उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया. महलावत ने गुस्से में दुकान में रखी कैंची से अभय कुमार के ऊपर कई बार हमला किया. पुलिस ने बताया कि अभय कुमार के शरीर पर नौ चोटें आई हैं, जिनमें से चार सिर्फ छाती पर ही हैं.

धारा 307 के तहत केस दर्ज
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर किशनगढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …