बागपत ,
उत्तर प्रदेश के बागपत में घर में घुसकर ग्राम प्रधान के पति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने लाठी डंडे और लोहे की रॉड से ग्राम प्रधान के पति को जमकर पीटा.हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दबंगों ने ग्राम प्रधान के पति को पीटा
पीड़ित ग्राम प्रधान पति लोकेंदर गोस्वामी ने बताया कि गांव के तीन दबंग उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं. इसके चलते उन पर हमला किया गया. दबंगों के खौफ से वह घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. इसकी वजह से गांव में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं.गांव के विकास कार्यों में भी दबंग अड़ंगे लगते हैं. लोकेंदर गोस्वामी ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद उन पर हमले का खतरा पहले से ज्यादा हो गया है. वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया
ग्राम प्रधान के पति ने पुलिस पर भी आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते दबंग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. फिलहाल पीड़ित ने डीएम से शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.डीएम ने जल्द ही मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है.