महिला को कॉकपिट के अंदर बुलाना पड़ा भारी, एयर इंडिया ने दो पायलटों को किया सस्पेंड

नई दिल्ली

कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बाद, एयर इंडिया ने दो पायलटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पायलटों ने एक महिला को दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट एआई-445 के कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी। केबिन क्रू से शिकायत मिलने के बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट ने पायलट और सह-पायलट को निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताई थी।

घटना के जवाब में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि वे इस मुद्दे से अवगत हैं। इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा है कि एयर इंडिया ने विस्तार से जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि नियमों के जानबूझकर उल्लंघनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एयर इंडिया पर डीजीसीए द्वारा कॉकपिट मानदंडों के पिछले उल्लंघन के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के ठीक एक महीने बाद आई है।

About bheldn

Check Also

चुनावी वादे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, कहा- ‘फैक्ट के साथ बेहतर याचिका दाखिल करें’

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर फिलहाल सुनवाई करने से इनकार कर …