अवैध मजारों को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने साधा निशाना, बोलीं- ये लैंड जिहाद है

भोपाल,

मध्य प्रदेश के भोपाल में अवैध मजारों को तोड़े जाने पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस कार्रवाई को सही बताया है. ‘आजतक’ से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ‘मजारें जितनी भी बनी हैं सब अवैध ही बनी हैं. मजार ही नहीं इन्होंने मस्जिदों को भी अवैध रूप से खड़ा किया है.’

उन्होंने कहा, ”इनकी गिनती की जाए तो मुझे लगता है हजारों में नहीं लाखों में आएगी. इनके जो मंसूबे हैं लैंड जिहाद के, उन्हें हम कभी सफल नहीं होने देंगे. हिंदू जाग चुका है और इस प्रकृति का दोहन करने का सबको अधिकार है. लेकिन किसी को शोषण करने का अधिकार नहीं है.”

साध्वी प्रज्ञा ने आगे, ”यह भारत भूमि है इसे हम अपवित्र नहीं होने देंगे. यह मजारें-वजारें सब अवैध हैं. आप खरीदिए उस भूमि को और फिर बनाइए मजार. किसने रोका है. लेकिन सरकारी भूमि का जो शोषण जो कर रहे हैं वह गलत है. मैंने भी कई मजारें देखी हैं और मैं इसके लिए भी अभी कुछ जनजागरण प्रारंभ करने वाली हूं क्योंकि यह गलत है.”

उन्होंने कहा, ”प्लेटफॉर्म जहां पैदल चलते हैं लोग वहां भी हरा कपड़ा बिछा दिया आखिर यह क्या मानसिकता है. यह अच्छी मानसिकता नहीं है. लेकिन ऐसे अवैध मजार खड़ा करोगे तो तोड़ी ही जानी चाहिए और तोड़ी भी जाएगी.”

आपको बता दें कि भोपाल के कलियासोत इलाके में सरकारी जमीन पर कई अवैध मजारें बना दी गई थीं जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी. उस पर एक्शन लेते हुए शनिवार को भोपाल जिला प्रशासन ने 4 अवैध मजारों को तोड़ दिया था.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …