महाकालेश्वर मंदिर का बड़ा फैसला, दो महीने तक गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु

उज्जैन,

सावन के दो महीने उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री बदं रहेगी. महाकाल मंदिर समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है. महाकालेश्वर के गर्भ गृह में 2 महीने तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान कावड़ियां और वीआईपी भी गर्भ ग्रह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए कोई शुल्क की बढ़ोतरी नहीं की गई है. आम दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं.

दरअसल, विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में सावन के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश को बंद रखने का फैसला लिया गया है.

समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि सावन में आम दर्शनार्थियों को सुविधा जनक दर्शन बाबा महाकाल के हो, इसलिए कार्तिक मंडपम और गणेश मंडपम सहित अन्य बैरिकेडिंग से दर्शन कराए जाएंगे, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थी जल्द से जल्द भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकें. वहीं दूसरी और कावड़ियां और वीआईपी भी गृभ ग्रह में इसे दौरान नहीं जा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कोई अतिरिक्त दर्शन के लिए शुल्क नहीं रखा गया है. पहले की तरह कही जल्दी दर्शन व्यवस्था के लिए निर्धारित शुल्क ही रहेगा. दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय, पानी पीने, जूता स्टैंड, लॉकर व्यस्वस्था बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओ को असुविधा का सामना नही करना पड़े.

About bheldn

Check Also

MP: चित्रकूट में बनेगा रामायण पार्क, ऐसा होगा 750 करोड़ से बनने वाला प्रोजेक्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार ने श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को …