सीहोर,
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के भेरूंदा भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेरूंदा में भर्ती कराया गया है. ये लोग सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन का ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, भेरूंदा सीहोर मार्ग पर सिंहपुर के पास उस समय चीख-पुकार मच गई, जब सवारियों से भरा आयशर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को निकाला गया. इसमें करीब 2 दर्जन लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि वाहन के ब्रेक फेल हो जाने से वह पलट गया और खाई में जा गिरा. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों ने देखा तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन से लोगों को निकालना शुरू किया. इसी के साथ घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा है.
सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे वाहन में सवार लोग
बताया जा रहा है कि ग्राम सगुनिया जिला देवास से एक ही परिवार के सभी लोग आयशर वाहन में सवार होकर ग्राम ढाबासुरई में सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते में भेरुंदा मार्ग पर पर सिंहपुर के पास वाहन के ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पलटा गया. इसमें 2 दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.