बीएचईएल के अधिकारियों पर मंडरा रहा है पर्क कटौती का खतरा

– जून माह के वेतन में कटौती के चलते हडक़ंप
– अधिकारियों की नाराजगी के बाद मिला पूरा वेतन

भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) महारत्न कंपनी लंबे समय से अधिकारियों के पर्क कटौती का मन बना चुकी है लेकिन कुछ कारण वश इसमें लेटलतीफी चलती रही। अचानक जुलाई माह में बंटे वेतन में 15 फीसदी पर्क कटौती होने से उनमें हडक़ंप मच गया। इसको लेकर कारखाने में काफी हंगामा खड़ा कर दिया।

आनन-फानन में प्रबंधन ने पर्क कटौती को रोककर पूरा वेतन का भुगतान किया। मामला जो भी हो लेकिन इन पर पर्क कटौती का खतरा मंडरा रहा है। भले ही प्रबंधन ने इसे जून 2023 में वापस ले लिया हो लेकिन हमारे सूत्र बताते हैं कि सुपरवाइजर व एक्जीक्यूटीव वर्ग के अगस्त में मिलने वाले वेतन में कटौती की जा सकती है।

सूत्र बताते हैं कि अधिकारी वर्ग की पर्क कटौती अप्रैल माह 2023 में होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह भी पता चला है कि यह कटौती 31 फीसदी होना थी लेकिन इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। इसको लेकर भी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय काफी नाराज बताया जा रहा है। इधर भेल प्रवक्ता की मानें तो यह मामला मंत्रालय और दिल्ली कारपोरेट से जुड़ा है। पर्क कटौती होगी कि नहीं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता।

About bheldn

Check Also

नौकरी देने वाले बने युवा : राज्य मंत्री श्रीमती गौर

— राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया भोपाल। …