सपा की कार्टून वॉर, अखिलेश ने पीडीए के बैट से एनडीए को किया स्‍टेडियम से आउट

लखनऊ

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी पूरी जी जान लगा दी है। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव सत्ताधारी गठबंधन एनडीए को हराने के लिए पीडीए (पीड़ित, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक एनिमेशन क्लिप शेयर की है। इसमें अख‍िलेश क्रिकेट पिच पर पीडीए लिखे बैट से एनडीए की बॉल को स्‍टेडियम के बाहर का रास्‍ता दिखाते नजर आ रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिमसें अखिलेश यादव बैट्समैन के तौर पर मैदान में डटे हैं। अखिलेश के बल्ले पर पीडीए लिखा हुआ है जो इस चुनावी समय में चुनावी नारा भी बन चुका है। 16 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सामने से तेज रफ्तार में बॉल आ रही है जिसपर एनडीए (बीजेपी गठबंधन) लिखा हुआ है। उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने बल्ले से शॉट खेलते हुए बॉल (एनडीए) को स्टेडियम के पार भेज देते हैं।

इसके बाद बॉल को स्टेडियम के पार भेजने के बाद अखिलेश यादव अपने विजयी बल्ले को जनता की ओर दिखा रहे हैं। इस चुनावी माहौल में अखिलेश यादव जहां भी जा रहे हैं वहां पीडीए का जिक्र जरूर कर रहे हैं। पीडीए और एनडीए की असली लड़ाई अब 2024 के लोकसभा में चुनावी मैदान में दिखेगी।

About bheldn

Check Also

लखनऊ: चलती गाड़ी से निकलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया

कई बार लोग जाने अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना …