वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, दोनों ने शतक ठोके। इनकी शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। यशस्वी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 36 रन पर नाबाद हैं। खैर, एक ही पारी में शतक ठोकने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह भारत की छठी ओपनिंग जोड़ी है, जिसने विदेश में एक ही पारी में शतक ठोके हैं।
विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली: 1936 में रचा था इतिहास
इस लिस्ट में पहली जोड़ी के तौर पर नाम आता है विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली। इस जोड़ी ने 1935 में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोके थे। विजय मर्चेंट ने 114 रन ठोके थे, जबकि मुश्ताक ने 112 रनों की पारी खेली थी।
गावस्कर और श्रीकांत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, सिडनी टेस्ट
महान सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जड़े थे। 1985-86 में गावस्कर ने 172 रनों की पारी खेली थी, जबकि श्रीकांत ने 116 रन ठोके थे।
वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान को किया पस्त
वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए शतक ठोके थे। मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले सहवाग ने 254 रन ठोके थे, जबकि तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी। यह मुकाबला लाहौर में खेला गया था।
वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक भी हैं लिस्ट में
वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक ने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ किया था। इन दोनों ने मीरपुर टेस्ट में 2007 में एक ही पारी में शतक लगाए थे। वसीम ने 138 रन बनाए थे, जबकि कार्तिक के नाम 129 रन थे।
मुरली विजय और शिखर धवन
इस जोड़ी ने भी बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में 2015 में यह कमाल किया था। मुरली विजय के नाम 150 रन थे, जबकि शिखर धवन ने 173 रनों की पारी खली थी।
अब यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने किया कमाल
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अब एक ही मैच की एक ही पारी में शतक ठोका है। यह छठा मौका है, जब भारतीय ओपनरों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है। रोहित 103 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, जबकि यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद हैं।