हर्ष संघवी के सूरत में ‘सलीम बन गया सुरेश’, क्या था मंसूबा? खुलासे के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

अहमदाबाद

गुजरात में लव जिहाद कई मामलों के सामने आने के बाद सूरत में मुस्लिम युवक के हिंदू बनने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने 27 साल के युवक के अरेस्ट किया है। युवक ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपनी पहचान ओजेर आलम से अर्जुन सिंह कर ली थी। पुलिस ने युवक के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड भी बरामद किए हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के सूरत में ही ‘सलीम से सुरेश’ बनने के इस मामले के खुलासे के बाद हड़कंप की स्थिति है। कुछ रिपोर्ट लव जिहाद की बात कही गई हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान बदलने वाले इस युवक की धरपकड़ विश्व हिंदू परिषद् के एक नेता की शिकायत के बाद की है।

क्या है पूरा मामला?
सूरत पुलिस ने अवध टेक्सटाइल मार्केट में एक युवक को अरेस्ट किया है। रूही फैशन नाम के शोरूम में काम करने वाला यह युवक सभी को अपना नाम अर्जुन सिंह बताता था। पुलिस को एक शिकायत मिली कि यह शख्स मुस्लिम है। इसके बाद जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसके पास से दो आधार कार्ड मिले। इसमें एक में वह मुस्लिम है। दूसरे में वह हिंदू है। शोरूम में पिछले नौ महीने से काम कर युवक सभी को अपना नाम अर्जुन सिंह ही बताता था। पुलिस ने युवक के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनाने पर आईपीसी की धारा 419, 465 , 468 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके साथ शोरूम के मालिक और वहां काम करने वाले स्टॉफ के भी बयान दर्ज किए हैं।

मुस्लिम से क्यों बना हिंदू?
पुलिस युवक को अरेस्ट करने के बाद इस बात की जांच कर रही है कि आखिर युवक ने खुद को मुस्लिम से हिंदू क्यों बनाया? उसने हिंदू नाम से क्यों आधार कार्ड बनाया और फिर शोरूम में नौकरी कर रहा था। इसके चलते उसके पास अर्जुन सिंह नाम का विजिटिंग कार्ड भी था। पुलिस इस मामले में लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आखिर क्यों किया? उसका मंसूबा क्या था?

बिहार का रहने वाला है युवक
युवक ने फर्जी आधार कार्ड में खुद को राजस्थान का निवासी दिखाया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि युवक मूलरूप से बिहार के पश्चिम चंपारण का रहने वाला है। वह कई सालों से सूरत में रह रहा था। पिछले कई महीनों से वह अवध मार्केट में स्थित रूही फैशन में काम कर रहा था। सूरत का अवध मार्केट का इलाके में हिंदू बहुल है। सूरत में यह सनसनीखेज मामला तब आया है जब गुजरात के गृह मंत्री ने सलीम से सुरेश बनने वालों को खुले तौर पर चेतावनी दे रखी है।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …