महराष्ट्र: कल्याण में बारिश के दौरान दर्दनाक हादसा, मां के हाथ से फिसलकर नाले में गिरी 6 महीने की बच्ची

मुंबई

महाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मां की गोद से फिसलकर छह महीने की बच्ची नाले में गिर गई। घटना उस वक्त हुई जब बारिश के चलते अंबरनाथ लोकल ट्रेन सेवा ठप पड़ गई। सभी यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि मां बच्ची को अपने ससुर को थमा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है। बारिश ने सड़क यातायात और उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर असर डाला है। उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में मुख्यत: मध्य और हार्बर लाइन शामिल हैं। लाखों लोग अपने कार्यालय आने-जाने के लिए इन लाइनों का इस्तेमाल करते हैं।

बारिश के चलते अंबरनाथ लोकल को ठाकुर्ली और कल्याण स्टेशन के बीच रोक गया था। इसके बाद ट्रेन में सवार यात्री उतरकर पैदल जाने लगे। उसी दौरान एक महिला अपने 6 महीने की बच्ची को लेकर ससुर के साथ ट्रेन से उतरकर ट्रैक के किनारे-किनारे जाने लगी।

ससुर को थमाते वक्त गोद से फिसली बच्ची
बताया जा रहा है कि इसी दौरान बच्ची को ससुर को थमाते वक्त वह हाथ से फिसल गई और नीचे बह रहे नाले में जा गिरी। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चला, बच्ची को ढूंढने की कवायद शुरू की गई। हालांकि अब तक उसका पता नहीं चल सका है। रेलवे पुलिस ने भी नगर पालिका के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है कि जिसमें दिख रहा है कि बारिश के कारण नाला उफनाया हुआ है और उसमें पानी का बहाव भी तेज है।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …