‘काले कपड़ों वालों पर पीयूष गोयल का बड़ा हमला, बोले – हमें उम्मीद है कि इनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी

नई दिल्ली

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों के सांसद मणिपुर मुद्दे पर सरकार के रुख पर विरोध जताने के लिए बृहस्पतिवार को काले कपड़े पहुंचकर संसद पहुंचे। विपक्षी गठबंधन के एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अब तक संसद में मणिपुर मुद्दे पर बयान नहीं देने के विरोध में INDIA के घटक दलों के सभी सांसदों को काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचने के लिए कहा गया है।

विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा कि यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है? उनका दिल भी काला है, शब्दों का बोल भी काला है। कालाधन छिपा रही है अपने कपड़ों में। उन्होंने कहा कि क्या कारनामे हैं उनके जो दिखाना नहीं चाहते, छुपाना चाहते हैं। वैसे तो आज के दिन काले कौवे भी इन पर आकर्षित होते हैं।

हमें उम्मीद है कि इनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका आज भी काला है, कल भी काला है और भविष्य भी काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी। पीयूष गोयल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर मामले पर भी राजनीति की जा रही है। यह भारत के सम्मान का मामला है, दुनिया के सामने भारत की उभरती छवि का मामला है।

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष से कहा कि अगर आप राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं कर सकते, अगर आप विदेश मंत्री को संसद में बयान देने नहीं देंगे तो यह बहुत खेदजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है।विदेश मंत्री ने कहा कि देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो हमें एकता दिखानी चाहिए। कम से कम जहां देशहित, प्रगति की बात हो वहां हमें राजनीति को दरकिनार कर उसकी प्रशंसा करनी चाहिए।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तारीख तय करेंगे।

About bheldn

Check Also

मैं झुक तो जाऊं, मगर मेरे किरदार का कत्ल हो जाएगा… पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ये क्या कह दिया

हरदोई: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से …