मुंबई
अजित पवार के NDA में शामिल होने के बाद से लगातार महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा यह स्पष्ट करने के बाद भी कि एकनाथ शिंदे ही राज्य के सीएम रहेंगे, सीएम पद को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
अब अजित गुट के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि अजित पवार एक लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं। उन्हें सीएम बनने का अवसर मिलेगा। सीएम पद को लेकर लगाए जा रहे कयासों पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने नागपुर में कहा कि अभी सीएम पद खाली नहीं है इसलिए इस बारे में बात क्यों करें।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “अजित पवार एक लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं। वह कई वर्षों से हमारी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। काम करने वालों को आज, कल या परसों अवसर मिलता है। कईयों को मौका मिला है। अजित दादा को भी आज नहीं तो कल या भविष्य में कभी भी मिल जाएगा। हम उस दिशा में काम करेंगे।
पृथ्वीराज चव्हाण ने किया था अजित के सीएम बनने का दावा
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने NCP नेता अजित पवार के सीएम बनाए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह अजित पवार को सीएम बना दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया था कि राज्य में सीएम फेस में कोई बदलाव नहीं होगा।
2 जुलाई को शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार
अजित पवार और 8 एनसीपी विधायक 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार राज्य सरकार में डिप्टी सीएम जबकि अन्य विधायक मिनिस्टर बनाए गए। बाद में अजित पवार को महत्वपूर्ण फाइनेंस डिपार्टमेंट दिया गया। अजित पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने से एकनाथ शिंदे की पार्टी से विरोध के सुर आ रहे थे, जो अब शांत मालूम पड़ते हैं।