कुल्हाड़ी से काटकर भतीजे ने की दो चाचाओं की हत्या, ताई, चाची और टीचर को भी किया घायल

सागर ,

मध्य प्रदेश के सागर जिले के केसली थाना इलाके में एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने 2 चाचाओं की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी इतने पर ही नहीं रुका उसने इस दौरान रास्ते से निकल रहे एक शिक्षक समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल किया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

यह घटना केसली थाना क्षेत्र के नयागांव बम्होरी की है. 28 साल का राव साब पिता रम्मू यादव कुल्हाड़ी लेकर निकला और अपने चाचा सुखराम और जीवन पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से उसने एक के बाद एक कई वार किए. इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.

भतीजे ने की दो चाचाओं की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी और 2 बच्चे हैं, उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. वह पिछले कई दिनों से गांव में उत्पात मचा रहा था.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि केसरी के नया गांव में नन्ही देवरी में राव साबव नाम के एक लड़के ने दो चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला किया. जिसमें दोनों की मौत हो गई और 3 लोग की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …