भोपाल,
मध्य प्रदेश में स्टोर कीपर के पद से रिटायर कर्मचारी के भोपाल, विदिशा में ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा. इस दौरान करीब 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली. लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि अशफाक अली लटेरी का रहने वाला है. वह राजगढ़ के जिला अस्पताल में स्टोर कीपर था. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
लोकायुक्त टीम को अशफाक की फैमिली मेंबर के नाम पर 16 से ज्यादा अचल संपत्तियों का पता लगा है. लगभग 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल, विदिशा और लटेरी में पड़ताल चल रही है. अब तक की जांच में आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की खरीद के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा अन्य 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर लटेरी विदिशा और भोपाल में जांच हो रही है.
45 हजार सैलरी पर रिटायर हुआ था स्टोर कीपर
लोकायुक्त एसपी का कहना है कि स्टोर कीपर अशफाक अली का जब रिटायरमेंट हुआ था, तब सैलरी करीब 45 हजार रुपये थी. इसके बाद जब टीम ने छापेमारी की और जो संपत्तियां मिलीं, वो आय की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं. एसपी ने बताया कि अशफाक अली लटेरी में 14 हजार स्क्वायर फीट में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रहा था. इसके अलावा वहां तीन मंजिला बिल्डिंग में स्कूल चल रहा है.
मॉड्यूलर किचन, लाखों का झूमर और आलीशान इंटीरियर
लोकायुक्त टीम ने जब भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर अशफाक अली के घर पर रेड की तो अंदर आलीशान इंटीरियर देख टीम दंग रह गई. घर के अंदर मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये कीमत वाला झूमर, फ्रिज, टीवी के अलावा कीमती सोफे और शोकेस मौजूद था. छापेमारी में अशफाक अली के घर से करीब 46 लाख के जेवरात और करीब 20 लाख की नकदी मिली. कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी.
बता दें कि इससे पहले भोपाल में मई महीने में लोकायुक्त ने छापा मारकर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा की संपत्तियों का खुलासा किया था. टीम ने भोपाल के अलावा रायसेन और विदिशा में स्थित ठिकानों पर छापा मारा था. इसमें इंजीनियर हेमा मीणा की तकरीबन 7 करोड़ की संपत्ति मिली थी.
इंजीनियर हेमा मीणा.
लोकायुक्त टीम का नेतृत्व करने वाले डीएसपी संजय शुक्ला ने कहा था कि हेमा मीणा हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) पर हैं. हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसको लेकर जांच हुई और केस दर्ज किया गया. हेमा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के बिलखिरिया गांव में 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदी, जिस पर करीब एक करोड़ रुपये से निर्माण कराया गया. इसके अलावा कृषि भूमि भी खरीदी गई.
हेमा मीणा के पास जमीन, गाड़ियां, आलीशान बंगला, फॉर्म हाउस, कृषि उपकरण, विदेशी डॉग्स और डेयरी मिली थी. फार्म हाउस पर विदेश नस्ल के डॉग के अलावा 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें थीं. वहीं सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर और 30 लाख कीमत का 98 इंच का टीवी मिला था. हेमा के फार्म हाउस में एक स्पेशल रूम था, जिसमें महंगी शराब, सिगरेट मौजूद थीं. हेमा के पास 2 ट्रक, 1 टैंकर व महिंद्रा थार समेत 10 गाड़ियां मिली थीं.