MP: हम बच्चों को पढ़ाएं या CM का प्रोग्राम देखने जाएं? सरकारी आदेश पर टीचर्स नाराज

भ‍िंंड ,

भिंड के लहार ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने एक पत्र जारी करके लहार ब्लॉक के सभी शासकीय शिक्षक और कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है कि सभी शासकीय शिक्षक और कर्मचारी 11 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. खास बात यह है कि स्कूल के समय ही शिक्षकों को स्कूल का शिक्षण कार्य छोड़कर सीएम के कार्यक्रम में मौजूद होना पड़ेगा. इस वजह से स्कूल का शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा.

इसे लेकर जहां शिक्षकों ने ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी से मांग की है कि वे छुट्टी घोषित कर दें तो वही बच्चों के अभिभावक शिक्षकों के सीएम के कार्यक्रम में जाने को लेकर नाराज है. उनका कहना है कि शिक्षकों को अगर सीएम के कार्यक्रम में भेजा जा रहा है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था बच्चों की पढ़ाई के लिए करना चाहिए. दरअसल 11 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड के लहार में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान लहार में रोड शो भी करेंगे. तकरीबन 4 घंटे तक सीएम शिवराज सिंह चौहान लहार में रहेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है लेकिन इसके साथ ही ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर अरविंद सिंह के एक पत्र ने शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अरविंद सिंह ने पत्र जारी करते हुए लहार विकासखंड के सभी शासकीय शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सीएम के कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे पहुंचने की बात लिखी है.

यह पत्र जब शासकीय शिक्षकों के पास पहुंचा तो उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई है कि वे शिक्षण कार्य के समय स्कूल को छोड़कर सीएम के कार्यक्रम में कैसे मौजूद हो सकते हैं. लहार विधानसभा के महुआ शासकीय माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक राजेश सिंह राजावत ने आज तक से हुई बातचीत में बताया कि ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर द्वारा जारी पत्र में यह बात कही गई है कि हम सभी शिक्षकों को सीएम के कार्यक्रम में उपस्थित रहना है. अब यह भला कैसे संभव है कि हम स्कूल में ताला डालकर सीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहें.

राजेश सिंह राजावत ने बताया कि उन्होंने ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी से मांग की थी कि इस तरह अगर स्कूल को बंद रखेंगे तो बच्चों के अभिभावक को क्या जवाब देंगे इससे अच्छा है कि स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए लेकिन इस बारे में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इस बारे में जब शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बात की गई तो उन्होंने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की. किशोर शर्मा नाम के ऐसे ही एक अभिभावक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सीएम का कार्यक्रम हो रहा है तो उसमें जरूरत के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी लगा देते, अगर सभी स्कूलों के शिक्षक सीएम के कार्यक्रम में पहुंच जाएंगे तो बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पाएगी, जिला शिक्षा विभाग को चाहिए कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

इस मामले में लहार के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अरविंद सिंह ने आज तक संवाददाता से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि सीएम के कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की तरफ से स्टॉल लग रहा है, इसके अलावा सरस्वती वंदना और स्वागत कार्यक्रम भी शिक्षा विभाग की तरफ से किया जाएगा, इसके लिए कुछ स्कूली बच्चे और शासकीय शिक्षक समेत कर्मचारियों की वहां ड्यूटी लगाई गई है लेकिन वहां सिर्फ 30 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जब उनसे पूछा गया कि सभी शासकीय शिक्षक और कर्मचारियों के लिए यह पत्र जारी क्यों किया गया है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि आपके द्वारा पूछे गए इस सवाल से हमारी आंखें खुल गई हैं हम कोशिश करेंगे कि जिन स्कूलों में एक ही शिक्षक पदस्थ है उन स्कूलों के शिक्षक सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित न हो. खास बात यह है कि अगर इस तरह सीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शासकीय शिक्षकों का भी इस्तेमाल किया जाएगा तो भला बच्चों की शिक्षण व्यवस्था का क्या होगा.

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …