‘हमारी जवान बहन-बेटी गाड़ी में कचरा नहीं डालेगी, तू उठाएगा’, सफाईवाले को कहे अपशब्द, मौलाना पर FIR

इंदौर ,

इंदौर में एक मौलाना के विवादित वीडियो ने तूल पकड़ लिया है. सफाई कर्मचारियों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. उधर, आरोपी ने अब दूसरा वीडियो जारी कर माफी मांग ली है. फिलहाल इंदौर पुलिस आरोपी मौलाना की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.

चंदन नगर इलाके के रहने वाले मौलाना शादाब खान का आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में मौलाना कहता नजर आ रहा है, ”अब हम अपनी बहन-बेटियों और भाभियों को कचरा डालने नहीं देंगे. और कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं तो तेरे (सफाईकर्मी) मुंह पर और ₹60 मारेंगे… ₹2 रोज के हिसाब से. लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा. हमारी बहन बेटियां गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी…”

मौलाना ने अपने वायरल वीडियो में आगे कहा, ”मैंने देखा है कि जो भाभी, मां या जवान बेटियां कचरा गाड़ी में डालती हैं, तब उनकी कमीज ऊपर हो जाती है और उनका पेट नजर आता है. और ये नीच नजर वाले उनको घूर कर देखते हैं…सोचिए हमारी बहू, बेटी, मां का नाखून भी कोई गैर व्यक्ति देखें तो हमें गवारा नहीं, इसलिए हमें खुद अपने घर से इसकी शुरुआत करना पड़ेगी.”

इंदौर शहर को देश में 6 बार स्वच्छता में नंबर वन लाने वाले सफाईमित्र इस विवादित टिप्पणी वाले वीडियो को लेकर भड़क गए. बड़ी संख्या में जमा होकर उन्होंने थाना चंदननगर का घेराव कर मौलाना शादाब खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर वाल्मीकि समाज ने थाने में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. अब आरोपी मौलाना ने वाल्मीकि समाज से हाथ जोड़कर माफी मांग ली है. देखें Video:-

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …