लखनऊ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ आया है तब से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर जुबानी हमले की बौछार कर दी है। उधर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर सपा को मुंहतोड़ पलटवार कर दिया है। इसी बीच अपने बयानों के लिए जाने जाने वाले सुभासपा मुखिया व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा पलटवार कर दिया है। ओपी राजभर ने खनन और रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है साथ ही समाजवादी पार्टी को भाजपा की B टीम बताया है।
दरअसल सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर का सपा व अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इसमें ओपी राजभर अपने बयान में कह रहे है कि समाजवादी पार्टी के लोग कहते है कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा की बी B टीम है लेकिन ओम प्रकाश राजभर कह रहा है कि समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की B टीम है।