हर हर महादेव की गूंज से सॉफ्ट हिदुत्व की तरफ कांग्रेस! जय श्री राम को लेकर अजय राय का बीजेपी पर वार

लखनऊ

इन दिनों सावन का महीना चल रहा है, शिवमंदिरों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। कुछ ऐसी ही गूंज हाल ही में लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तर में सुनाई दी। दावा किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल पड़ी है। बीजेपी अपने कार्यक्रमों में जय श्री राम के नारे लगवाकर ना सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरती है बल्कि हिन्दू वोटरों में एक मैसेज भी देती है। उसी राह पर अब कांग्रेस पार्टी भी चल पड़ी है। उधर कांग्रेस के हिंदुत्व के राह पर चलने पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि बीजेपी के जय श्री राम के जवाब में कांग्रेस हरहर महादेव के सहारे 2024 में देश की सत्ता का रास्ता तय करने का एक प्रयास है। उधर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने जय श्री राम को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर करारा प्रहार कर दिया है।

इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम में देखने को मिला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जैसे ही मंच पर पहुंचे वैसे ही हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा कांग्रेस दफ्तर गूंज उठा। इतना ही नहीं इस दौरान पूरे कांग्रेस दफ्तर की तस्वीर बदली बदली दिखी, एक ओर जहां नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूरे जोश में थे वही अजय राय को देखकर कार्यकर्त्ताओं और नेताओं का जोश भी हाई हो गया था।

अजय राय के पदभार ग्रहण के बाद से कांग्रेस पूरी बदली बदली नजर आ रही है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अभी से सड़क पर है। इसके साथ ही लगातार यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बीजेपी पर निशाना साध रहे है।इसके साथ ही अजय राय ने कहा कि हर हर महादेव हमारा गढ़ा हुआ नहीं है। यह आदि अनादि काल से बोला जा रहा है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में बीजेपी के लोगों ने हर हर महादेव को भी बदल दिया था। चुनाव के समय बीजेपी के लोग हर हर महादेव के बदले में हर हर में किसी और का नाम लगते थे। यह लोग कुछ भी कर सकते है।

काशी से ताल्लुख रखने वाले अजय राय ने कहा कि मैं महादेव का भक्त हूँ। बाबा विश्वनाथ की हम सबपर कृपा है उन्ही के आशीर्वाद से हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। वहीं हर हर महादेव के नारे लगने पर अजय राय ने कहा कि यह किसी तरह का जवाब नहीं है यह हमारी आस्था का केंद्र है। हम काशी से आते है इसलिए काशी के लोगों में हर हर महादेव होगा। बाबा विश्वनाथ की पूजा होगी, मां गंगा की आराधना होगी। उन्होंने कहा कि काशी कबीरदास जी और संत रविदास का स्थान है। काशी गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली है। उसी काशी में हमारे बिस्मिल्लाह खां साहब का स्थान है। हम सबको लेकर चलते है। हर हर महादेव हमारी आस्था का केंद्र है हर हर महादेव आदि अनादि काल से होता रहा है। बता दें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी समय-समय पर मंदिर जाते रहे है।

वहीं आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले अजय राय बीजेपी को नजदीक से जानते है और लंबे समय तक हिंदुत्व की पॉलिटिक्स को किया है। अब उसी राह पर चलकर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 2014 और 2019 में वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है। क्या फिर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे इस सवाल के जवाब में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब मैं कुछ नहीं था तब लड़ा था। अब प्रदेश अध्यक्ष बना दिया पार्टी ने तो अब ताल ठोक कर डंके की चोट पर खड़ा हूं। जहां पार्टी कहेगी वहां मैं खड़ा रहूंगा। उससे पीछे हटने वाला नहीं हूं। इसके साथ ही अजय राय ने कहा कि सबका साथ और सबका सहयोग है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भालते ही अजय राय पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ मुखर हो चुके है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हम सारे मुद्दों को लेकर जमकर सड़क पर संघर्ष करेंगे और आम जनता को बताएंगे कि बीजेपी ने बेरोजगारी पैदा कर दिया है। इतनी बड़ी बेरोजगारी 70 साल के शासन में कभी नहीं आई। महंगाई ने रिकार्ड तोड़ दिया। हमारे समय में साढ़े 4 सौ का सिलेंडर मिलता था आज 1200 रुपये का सिलेंडर हो गया है। जीरा ढाई सौ रुपये किलो से बढ़कर 700 रुपए किलो हो गया है। अजय राय ने कहा कि गुजरात के सारे भ्रष्ट ठेकेदारों को काम दे रखा है यह सब जनता को बताएंगे की यह देश और प्रदेश पर गुजरात के भ्रष्ट ठेकेदारों को लेकर कब्जा करना चाहते हैं।

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …