नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने ग्रीस दौरे के बाद बेंगलुरु पहुंचे और इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान वहां मौजूद वैज्ञानिकों को संबोधित किया और चंद्रयान 3 के सफल मिशन के लिए उन्हें बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. पालम एयरपोर्ट पर जब पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे तो एक शख्स बेहोश होकर गिर गया, जिसका पीएम की डॉक्टर टीम द्वारा इलाज किया गया.
पीएम ने अपने डॉक्टरों को दिया ये आदेश
दरअसल जब प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित कर रहे थे तो इसी दौरान एक शख्स वहां बेहोश होकर गिर गया. पीएम मोदी की नजर जैसी ही इस शख्स पर पड़ी तो उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ जो डॉक्टर की टीम है, जरा उन्हें वहां भेज दीजिए. डॉक्टर जरा देख लें उनको. उनको हाथ पकड़कर ले जाइए कहीं, बैठा दीजिए औऱ जूते वगैरह खोल दीजिए.’
एयरपोर्ट पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इतनी कड़ी धूम में आप सभी का यहां आना और चंद्रयान के सफलता को सेलिब्रेट करना और मुझे भी सेलिब्रेशन में हिस्सेदार बनने का सौभाग्य मिले, ये भी मेरा सौभाग्य है. इसके लिए मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं’