नूंह में फिर से शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली,

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद फिर से ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाले जाने की कवायद चल रही है. कहा जा रहा है कि हिंदू संगठन 28 अगस्त को यह शोभायात्रा निकालेगा. लेकिन प्रशासन की ओर से इसे मंजूरी नहीं दी गई है. शोभायात्रा को रोकने के लिए धारा 144 लगा दी गई है.
नूंह के डिप्टी कमीश्नर धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि हमने ब्रजमंडल शोभायात्रा निकालने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. लेकिन अभी भी कुछ लोग यह यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं. लेकिन हमने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है.

ब्रजमंडल शोभायात्रा सर्व हिंदू समाज के बैनर के तहत होगी. इस दौरान कई सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे. 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जेलदार ने कहा कि ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है, जो 31 जुलाई को हुई हिंसा की वजह से अधूरी रह गई थी. लेकिन अब 28 अगस्त को मेवात के सर्व हिंदू समाज की ओर से इस यात्रा को दोबारा निकाला जाएगा. विश्व हिंदू परिषद ने इस यात्रा को संगठित रूप दिया था. वह अभी भी हमारे साथ सहायक संगठन के तौर पर मौजूद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि जी20 जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और मेवात में दंगाइयों पर पुलिस की कार्रवाई के मद्देनजर हम प्रशासन के साथ बातचीत कर शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर विचार कर सकते हैं.

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार मेवात के हिंदू समाज ने दृढ़ता के साथ यात्रा करने का फैसला किया है. इस वजह से मेवात के बाहर के हिंदू समाज को आमंत्रित नहीं कर विश्व हिंदू परिषद पूरे राज्य के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर रहा है. इस दिन राज्य के हर ब्लॉक में शिव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में वहां का हिंदू समाज हिस्सा लेगा. इस कार्यक्रम के जरिए भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि दंगाइयों को सदबुद्धि दे, जिससे वे भविष्य में हिंदू समाज के कार्यक्रमों और यात्राओं में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाले.

बता दें कि नूंह प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा और अनहोनी से बचने के लिए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस पर रोक लगा दी है. इस दौरान सिर्फ कॉलिंग सर्विस ही चालू रहेगी.

स्कूल-कॉलेज और बैंक भी रहेंगे बंद
पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह में स्कूल-कॉलेज व बैंक सोमवार को बंद रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है.

31 जुलाई को नूंह में भड़की थी हिंसा
हरियाणा के मेवात-नूंह में पिछले महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई.

नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था. हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं.

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …