लखनऊ
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है। वैसे तो कई दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच होने वाला है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है तो वही समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक रहे सुधाकर सिंह पर एक बार फिर भरोसा जताया है। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को I.N.D.I.A. गठबंधन दलों का समर्थन मिल गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान कर दिया है।
आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि हमारा पूरा संगठन चुनाव में लगा है। हमे पूरी उम्मीद है सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह घोषी उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे। क्योंकि बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है इसलिए जनता इस बार जनता बीजेपी को जमीन से उखाड़ फेंकना चाहती है। आरएलडी प्रवक्ता ने कहा इंडिया गठबंधन होने के बाद यह पहला चुनाव है, यह 2024 लोकसभा का सेमीफाइनल है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता दारा सिंह चौहान पर आरएलडी प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि जनता जनती है दारा सिंह चौहान ने निजी स्वार्थ में सपा छोड़ी है, वो बीजेपी छोड़कर ही सपा में आये थे तब उन्हें लगा था कि सपा सत्ता में आ जायेगी।
ओपी राजभर जनता से पूरा प्रभाव खो चुके है। रोहित अगरवाल ने कहा कि अगर घोषी उपचुनाव बीजेपी हार जाती है तो ओम प्रकाश राजभर को मंत्रालय भी नहीं मिलेगा। ओपी राजभर को घोषी चुनाव जिताने का टास्क दिया गया है की चुनाव जिताइये और मंत्रालय लीजिये। ओपी राजभर राजभर वोटरों का सौदा करने का काम कर रहे हैं।
उधर कांग्रेस के बाद आरएलडी का समर्थन मिलने के बाद समाजवादी पार्टी घोषी उपचुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि यूपी में RLD और सपा के कुछ बंटा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो तरह तरह के सवाल उठाते थे आज उनको जवाब भी मिल गया है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में एक साथ एक मंच पर है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव किसी भी चुनाव से बिल्कुल अलग होते हैं लेकिन फिर भी आगामी दिनों में 4 राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव से एक संदेश जरूर जाएगा।