इस्लामाबाद
चंद्रयान को भारत दुनिया के लिए कामयाबी मान रहा है। दुनिया में तो इसकी चर्चा है ही, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान में इस पर सबसे ज्यादा बात हो रही है। पाकिस्तानी आवाम इसे देख कर अफसोस कर रही है। वहीं कई हैं जो कहते हैं कि भारत से सीख कर अब पाकिस्तान को भी ऐसे ही मिशन चलाने चाहिए। लेकिन अब पाकिस्तान में राजनेता भी इसकी चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तान में जमात ए इस्लामी के प्रमुख सिराज उल हक ने चंद्रयान की बात कह कर पाकिस्तानी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘शर्म करो भारत ने चांद पर कदम रखा है और आपने हमारी कौम की गर्दन पर कदम रखा है। ताकि आईएमएफ के कहने पर इसका खून चूसा जाए। छूरी आईएमएफ की है, लेकिन चलाने वाले हाथ हुक्मरानों के हैं। यह शर्म की बात है। इन्होंने गलत समझौते किए हैं।’ उन्होंने आगे महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान में पिछले पांच साल में तीन सरकारें आईं और तीनों ने ही वह काम किया जो आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने उनसे कहा।
महंगाई को लेकर बरसे
उन्होंने कहा, ‘जब निगरान हुकूमत पाकिस्तान में है तब भी पेट्रोल और बिजली के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी आवाम को परेशान करने के लिए काफी हैं।’ दरअसल पाकिस्तान में चुनाव होने हैं। इसके लिए पाकिस्तान में केयर टेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है। बलोचिस्तान के अनवारुल हक काकड़ केयर टेकर पीएम बने हैं। आम तौर पर 90 दिनों के अंदर केयर टेकर प्रधानमंत्री चुनाव करा देते हैं। लेकिन अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
पाकिस्तानी मांग रहे सबूत
पाकिस्तान में लाल टोपी के नाम से मशहूर और हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले जैद हामिद ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है। जब पूरी दुनिया भारत के चंद्रयान की तारीफ कर रही है तब जैद हामिद उल्टी गंगा बहाने चला है। जैद हामिद ने चंद्रयान का सबूत मांगा है। उसने कहा है कि भारत का कोई भी अंतरिक्ष यान यहां नहीं गया है। उसका दावा है कि भारत ने ये सबकुछ कंप्यूटर मॉडल के जरिए किया है। उसका कहना है कि दुनिया की किसी भी स्पेस एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।