ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर छात्र को टीचर ने पीटा, J-K के स्कूल में हंगामा

कठुआ ,

यूपी के मुजफ्फरनगर के बाद अब जम्मू संभाग के कठुआ जिले में एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि ब्लैक बोर्ड पर धार्मिक नारा लिख देने की वजह से टीचर ने छात्र को जमकर पीटा. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना से हंगामा मचा हुआ है.

ये घटना जिले की बनी तहसील के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की है. आरोप है कि क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर ‘जय श्री राम’ लिखने पर टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी मुस्लिम शिक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

मुजफ्फरनगर में बच्चे की पिटाई के मामले में मचा घमासान
उधर, यूपी के मुजफ्फरनगर में स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. साथ ही सियासी घमासान भी मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. यह मामला मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है.

‘टीचर बच्चों से भाई को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी’
यहां प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवाया.

इस मामले में पीड़ित बच्चे ने कहा, “मैंने पहाड़ा (Multiplication table) नहीं याद किया था, इसलिए मेरे सहपाठियों ने थप्पड़ मारा. ऐसा करने के लिए उनसे टीचर ने कहा था. इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा”. बच्चे के चचेरे भाई ने बनाया कि वो किसी काम से स्कूल गया था. वहां देखा कि टीचर अन्य बच्चों से भाई को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी.

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …