मंत्री ने बीड़ी से जलाई बीड़ी फिर धूआं उड़ाते हुए लोगों से किया संवाद; वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में आ चुके हैं। अब बीड़ी पीते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्रामीण के साथ बीड़ी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं और वीडियो बनवा रहे हैं। इस दौरान वो एक ग्रामीण को कहते हैं कि धुआं को मुंह से अंदर लेकर नाक से निकालो।

बीड़ी पीते दिखे कैबिनेट मंत्री
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अपने क्षेत्र में दौरे पर निकले थे। इसी दौरान एक ग्रामीण शख्स बीड़ी पीते हुए दिखाई दिया। इसके बाद खुद बीड़ी लेकर ग्रामीण की बीड़ी से अपनी बीड़ी जलाई और कश लेते दिखाई दिए। मंत्री यह सब तब कर रहे थे जब कोई उनका वीडियो बना रहा था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ज्ञानेंद्र तिवारी ने लिखा, ‘मंत्री जी ने क्या गजब स्टाइल में बीड़ी जलाई है।’ अखिलेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बीड़ी जलइले जिगर से पिया… ये छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा हैं। बीड़ी जलाने का स्टाइल देखिए।’ प्रहलाद साहू ने लिखा, ‘कुछ लोग बेशर्मी को अपनापन समझ लेते हैं। यही बेशर्मी हमारी पीढ़ियों को बर्बाद कर रही है। नशा नहीं ये नाश है। बर्बादी का वास है।’

प्रवीण कुमार ने लिखा, ‘इससे लखमा जी की क्षेत्र की सामान्य लोगों से उनके अच्छे संबंध को महसूस किया जा सकता है।’ संतोष त्रिपाठी ने लिखा, ‘ये हाल है हमारे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री जी का जो सार्वजनिक और मीडिया के समक्ष धूम्रपान का एडर्वटाइज कर रहे हैं।’ कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा, ‘इससे बिंदास आदमी मैंने आज तक नहीं देखा।’

वहीं भाजपा ने नशे को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध ली है। महात्मा गांधी ने जीवन भर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ये उनके विचारों की हत्या है। कैबिनेट मंत्री लखमा खुलेआम नशा को बढ़ावा दे रहे है, इससे युवाओं के बीच गलत सन्देश जा रहा है।

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …