वॉशिंगटन
भारत चंद्रयान मिशन लॉन्च करके चांद पर पहुंच गया है। पूरी दुनिया इसके जरिए अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी को देख रही है। इस बीच यूके ने फैसला किया है वह एक बार फिर अपना स्पेस प्रोग्राम शुरू करेगा। ब्रिटेन एक बार फिर रॉकेट लॉन्च के बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहा है। कई प्राइवेट कंपनियां इस बार ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की जगह ब्रिटेन से रॉकेट दागने का लक्ष्य बना रही हैं। इनमें यूके की स्काईरोरा शामिल है, जिसने अगले साल तक एक संभावित लॉन्च के लिए अपने रॉकेट का निर्माण शुरू कर दिया है।
द गार्जिनय की रिपोर्ट के मुताबिक स्काईरोरा में प्रोजेक्ट टीम के प्रमुख युआन क्लार्क ने कहा, ‘1971 में ब्लैक एरो रॉकेट की लॉन्चिंग ब्रिटेन की ओर से किसी सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने का एकमात्र सफल लॉन्च था। इसलिए हम इसका एक टुकड़ा वापस लाए हैं जो पृथ्वी पर गिरने से पहले दूसरे स्टेज से जुड़ता था।’ दरअसल रॉकेट का यह मलबा ऑस्ट्रेलिया के पास गिरा था। कई वर्षों बाद जब यह मिला तो ऑस्ट्रेलिया में ही रहा। लेकिन अब ब्लैकएरो लॉन्चिंग के 50 साल बाद इसे वापस लाया है और अपने मैन्युफैक्चरिंग हॉल के सामने रख दिया है।
सिर्फ 22 मीटर होगी ऊंचाई
क्लार्क का कहना है कि इसके जरिए यह दिखता है कि ब्रिटेन 50 साल बाद फिर से बिजनेस में आ गया है। यूके में लॉन्च की योजना वाली अन्य रॉकेट कंपनियों में ऑर्बेक्स प्राइम शामिल है, जिसके लॉन्चर उत्तरी स्कॉटलैंड के सदरलैंड स्पेसपोर्ट से उड़ान भरने वाले हैं। उनका कहना है कि शुरुआती स्पेसक्राफ्ट कारों के बराबर होते थे, ऐसे में उन्हें बड़े लॉन्चरों की जरूरत होती थी। आज ज्यादतर सैटेलाइट एक जूते के डब्बे के बराबर होते हैं। जिन्हें स्काई रोरा एक्सएल जैसे मामूली लॉन्च की जरूरत होती है, जिसकी ऊंचाई सिर्फ 22 मीटर है।
क्या होगी खासियत
तीन चरणों वाला स्काईरोरा एक्सएल 3डी प्रिंटेड इंजन से चलेगा। कंपनी की योजना है कि ब्रिटिश द्वीपों के सबसे उत्तरी जगह से हर साल 12 रॉकेट लॉन्च हों। क्लार्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पर्यावरण- निगरानी के साथ-साथ कम्युनिकेशन सैटेलाइ भी उनके बिजनेस के मूल में होंगे। प्रत्येक रॉकेट को बनाने में 26 लाख रुपए से 32 लाख रुपए लगेंगे और यह 300 किग्रा का पेलोड ले जा सकेंगे। एक हजार किमी की ऊंचाई तक सैटेलाइट पहुंचाने में ये 50 हजार लीटर ईंधन जलाएंगे।