मदुरै ट्रेन हादसेे में जान गंवाने वाले 10 लोगों के शव लाए गए लखनऊ, लिपटकर बिलख पड़े परिजन

लखनऊ

तमिलनाडु के मदुरई रेल दुर्घटना में मृतक शवों को रविवार को लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लाया गया। दोपहर को इण्डिगों का विमान पहुंचा। एक साथ शव लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट का माहौल गमगीन हो गया। अपने रिश्तेदारो और परिजनों के शव को लेने पहुँचे लोग भावुक होकर लिपटकर रोने लगे।

सरकार ने दिया 2-2 लाख का मुआवजा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस दुःखद घडी में हम पीड़ित परिजनों के साथ है सरकार की तरफ से दो-दो लाख रूपये का मुवावजा दिया जा रहा है। साथ ही अन्य जो भी मदद होगी सरकार करेगी।डीआरएम लखनऊ आदित्य ने बताया कि घटना की जाॅच दक्षिण रेलवे द्वारा की जा रही है जो भी दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी साथ ही जो भी यात्री घायल है उनको एयरलिफ्ट के द्वारा चेन्नई से लखनऊ लाया गया है। मृतक परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी।

शनिवार सुबह हुआ था हादसा
तमिलनाडु के मदुरई स्टेशन के पास शनिवार को सुबह ट्रेवेल बोगी में अचानक सिलेण्डर ब्लास्ट होने के बाद आग लग गयी थी। इसमें 9 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। मृतको में 5 सीतापुर, 2 लखनऊ, एक-एक हरदोई व सीतापुर के है। फिलहाल ट्रेन तक कैसे सिलेण्डर पहुँचा इसकी जांच की जा रही है।पहली फ्लाईट से 14 घायलो को तथा 5 शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुँच गये है जिनको प्रशासन ने उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाया है। दूसरी फ्लाइट से 28 घायल और 4 शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जिनके भी घर जाने का प्रबन्ध प्रशासन द्वारा किया गया है।

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …