फतेहपुर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव की हालत आज भी ऐसी है कि यहां मूलभूत सुविधाओं से लोग तरस रहे हैं। ऐसा तब है जब देश को आज़ाद हुए सात दशक पूरे हो गए। आजादी के बाद आज देश में विकास की बात की जाती है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को सपना देखने जैसा प्रतीत हो रहा है। हालात यह है कि आजादी के बाद से आज तक सड़क का निर्माण ही नहीं हुआ है।
मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर गांव
दरअसल, असोथर ब्लॉक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी मजरे छकना का डेरा गांव की आबादी तकरीबन 500 के आसपास है। यहाँ के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। किसी भी गांव के भविष्य और विकास के लिए सड़क और पानी सबसे मूलभूत सुविधाएं है। लेकिन गांव की हकीकत यह है कि यहां आजादी के बाद से ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार और जिले के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि मूलभूत सुविधाओं का दावा जरूर करते हैं।
बारिश में घरों से निकलना मुश्किल
ग्रामीण लालसिंह, भोला निषाद, राम खेलावन उर्फ बड़कू, राम दुलारी निषाद आदि का कहना है कि उनके गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
वोट लेने के बाद नेता नहीं देखते मुड़कर
जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है तो वोट मांगने आते हैं। बदले में आश्वासन देते हैं कि उनके और क्षेत्र के लिए विकास का काम किया जाएगा। लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद विकास तो छोड़िए कोई भी जनप्रतिनिधि गांव की तरफ पलट कर देखने तक नहीं आता।
चारपाई पर लादकर ले जाते हैं मरीज
लोगों का कहना है कि गांव में सड़क नहीं होने से लोगों को कही भी जानें में परेशानी होती है। साथ ही स्वास्थ्य खराब होने पर मरीजों को वाहन तक पहुंचाने के लिए करीब एक किलामीटर तक कंधे या चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते है।
यहां के स्कूली बच्चों को उनके अभिभवक कच्चे दलदल भरे कीचड़ युक्त रास्ते से कंधों में बैठाकर स्कूल पहुंचाते हैं। इसी से सहज ही गांव के विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है।सड़क नहीं होने की वजह से गांव विकास से कोषों दूर है। लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का इस ओर ध्यान तक नहीं है।
बीडीओ ने दिया आश्वासन
बीडीओ विश्वनाथ पाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा समस्याओं के बारे में अवगत कराया है। जांच के दौरान रास्ता किसानों की भूमिधरी में होने की बात सामने आई है। जिन किसानों की जमीनें है, उनसे बातचीत कर सड़क निर्माण का प्रयास किया जाएगा।