घोसी उपचुनाव से लोकसभा चुनाव का शंखनाद, केशव मौर्य बोले- सपा की साइकिल होगी पंचर

आजमगढ़

आजमगढ़ के पड़ोसी जनपद मऊ की घोसी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा चौहान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मागने में जुटे हुए हैं।घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है। साइकिल पंचर थी और इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी। सपा अस्त होता हुआ सूरज है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से राजकीय विमान से आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से कार द्वारा मऊ के लिए रवाना हो गए। डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी थे।

About bheldn

Check Also

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में शामिल रहे शूटर PP की मौत, कैंसर से जूझते हुए PGI में तोड़ा दम

गोरखपुर: यूपी के सियासी गलियारे में बवंडर मचाने वाले कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में शामिल …