गुजरात: महिला ने शराब के नशे में पुलिसवालों से की बदसलूकी, शराबबंदी को लेकर लोग ऐसे कस रहे तंज

नई दिल्ली

गुजरात में शराबबंदी कई सालों से लागू है, हालांकि इसके बावजूद कई बार लोग शराब के नशे में धुत दिखाई देते हैं। अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करती नजर आ रही है। महिला के नशे में धुत होकर सड़क पर ड्रामा करने का वीडियो वायरल है और लोग गुजरात में शराबबंदी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

शराब के नशे में हंगामा करती महिला वीडियो वायरल
शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाती महिला को पुलिस वालों ने जब रोका तो वह भड़क गई। पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगी। उसका मोबाइल छीन लिया गया तो वह आगबबूला हो गई। इसके बाद तो वह सड़क पर उतरकर पुलिसकर्मियों से उलझने लगी। काफी देर तक वडोदरा की सड़क पर ड्रामा चलता रहा। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस वालों से की हाथापाई
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला पुलिसवालों की तरफ बढ़ रही है तो वह पीछे हट रहे हैं और जब एक महिला पुलिसकर्मी उसे समझाने और उस पर काबू करने की कोशिश करती है तो वह हाथापाई करने लगी। बताया जा रहा है कि महिला एक जानी-मानी आर्टिस्ट है और शराब के नशे में उसने काफी देर तक सड़क पर ड्रामा किया।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@VitanParmar ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किसी आदमी को देखा है ऐसा कुछ करते वह भी पुलिस के साथ? और यह कितनी गाली दे रही है और सब पुलिसवाले तमाशा देख रहे हैं क्योंकि वह एक औरत है वरना आदमी होता तो अब तक उसे तोड़ देते पुलिसवाले।’ एक अन्य ने लिखा, ‘महिला पर कार्रवाई हो लेकिन उसे शराब कब, कहां और कैसे मिली… पहले इसकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री के गृहराज्य में तो सालों से शराब बैन है।’

गुजरात में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
@MANJULtoons ने तंज कसते हुए लिखा, ‘वीडियो कांग्रेस शासित प्रदेश में बना है। शराब, गुजरात, स्त्री, पुलिस से बदतमीज़ी…ये गुजरात मॉडल हो ही नहीं सकता।’ सचिन तिवारी ने लिखा, ‘ये हाल तब है जब पूरी तरह से यहां शराब बंद है। सरकार को रेवेन्यू तो नहीं आता मगर बवाल तो झेलने ही पडेगें, क्योंकि शराब माफिया की यहां बल्ले बल्ले है।’

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …