यूपी में हॉरर किलिंग… मां-बाप और 2 भाइयों ने नाबालिग को कुल्हाड़ी से काट डाला

कौशांबी,

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हॉरर किलिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रेम-प्रसंग के चलते नाबालिग बेटी को माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएम सहित थाने की फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल की. साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दिल दहला देने वाली ये घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. शनिवार को 17 साल की नाबालिग बेटी को माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी. इसकी जानकारी मिलते ही मां-बाप ने उस पर पाबंदी लगा दी थी.

‘बेटी को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा’
बावजूद इसके कथित तौर पर नाबालिग मोबाइल से लड़के से लगातार बात कर रही थी. एक दिन मां-बाप ने बेटी को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया. इसी बात को लेकर घर में विवाद भी हुआ. इसके बाद मां-बाप और उसके दो भाइयों ने मिलकर नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. इससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है- एसपी
इस वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी माता-पिता और दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के लोग बेटे द्वारा किसी से फोन पर बात करने से नाराज थे. आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल की है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं.

About bheldn

Check Also

दिल्लीः 400 साल पुराने बारापूला ब्रिज के पास झुग्गियां हटाने की प्रक्रिया शुरू, PWD ने दिया अल्टीमेटम, BJP का विरोध

नई दिल्ली, दिल्ली के 400 साल पुराने मुगलकालीन बारापूला ब्रिज के पास बनीं झुग्गियों को …