मंगेतर संग वेकेशन पर उदयपुर गई हैं Ira Khan, बगल के बाल दिखाने पर लोगों ने आमिर खान के दामाद को सुना डाला

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों मंगेतर के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जहां दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं। आइरा खान ने इन तस्वीरों को खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आइए आपको भी दिखाते हैं आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी की ये तस्वीरें।

आइरा खान की फोटोज में उनके मंगेतर नुपूर शिखारे भी नजर आ रहे हैं। दोनों कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। वहीं नुपूर ने भी इंस्टाग्राम पर संडे स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। दोनों उदयपुर में वेकेशन मना रहे हैं। वहीं, यूजर्स ने इस तस्वीर में कुछ ऐसा नोटिस किया जिसे लेकर दोनों को ताने भी मारे।

इन दो वजहों से आइरा और नुपूर को सुनने पड़े ताने
दरअसल इन तस्वीरों में लाइटर और सिगरेट भी फैंस ने नोटिस कर लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘धूम्रपान करना गलत है। आप कर भी रहे हो और प्रचार भी कर रहे हो।’ वहीं कुछ यूजर्स ने नुपूर को आर्मपिट के बाल दिखाने पर कोसा। कहा कि कम से कम साफ-सफाई का तो ध्यान कर लो।

आइरा और नुपूर की सगाई
मालूम हो, आइरा और नुपूर ने नवंबर 2022 में सगाई की थी। इस फंक्शन में आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, फामिता सना शेख से लेकर इमरान खान समेत तमाम गेस्ट पहुंचे थे। नुपूर पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने आइरा को इटली में प्रपोज किया था।

About bheldn

Check Also

क्या सच में भोला और शंकर थे आतंकियों के नाम? IC 814 वेब सीरीज से कितनी अलग है सच्चाई

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ का सोशल मीडिया पर …