भोपाल
खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित विधायक कप 2023 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को भेल भोपाल के आगा क्लब परिसर में श्रीमती कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने इस मौके पर बताया कि किस तरह वह भी स्कूल समय से स्वयं एक बास्केटबॉल खिलाड़ी रहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र हर बच्चा खेल में आगे बढ़े। उन्होंने कहा की खेलो का बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है गौरतलब है कि इस आयोजन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों से कुल 12 टीमें खेल में भाग ले रही हैं यह खेल तीन दिवसों तक चलेगा अंतिम दिन 28 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा खेल में बालक वर्ग से 6 टीमें और बालिका वर्ग से 6 टीमें भाग ले रही है।